रविवार, 24 जून 2012

जानिए भारत में बैंकिंग व्यवस्था

भारत में बैंकिंग व्यवस्था -
# भारत में आधुनिक  बैंकिंग प्रणाली वाला बैंक " बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान " (1770 ) प्रथम  बैंक था .
# भारत में पहला  भारतीय बैंक अवध कमर्शियल बैंक था (1881)
 # 1884  में स्थापित पंजाब नेशनल बैंक पहला पुर्णतः भारतीय बैंक था .
 भारतीय रिजर्व बैंक - 
# यह भारत का केन्द्रीय बैंक है . इसे बैंको का बैंक , सरकार का बैंक भी कहते  है 
# 1  अप्रैल १९३५ को 5 करोड़ रूपये की अधिकृत पूंजी  के साथ इसकी स्थापना हुई .
# 1  जनवरी 1949  को रिजर्व बैंक का राष्ट्रियकरण हुआ .
# इसका मुख्यालय mumbai में है .
# रिजर्व बैंक 2 से लेकर सभी नोट छापता है, जिन पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते है .
  ( एक रूपये का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है, इस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते है )  
भारतीय स्टेट बैंक - 
# 1921 में तीन प्रेसिडेंसी बैंको ( बैंक ऑफ़ बंगाल , बैंक ऑफ़ बम्बई  और  बैंक ऑफ़ मद्रास ) को मिलकर इम्पीरियल बैंक की स्थापना की गयी . 1955  में इसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया गया . 
# सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको में यह सबसे बड़ा बैंक है .
# SBI के राष्ट्रीयकरण के समय इसके साथ इसके अन्य 8 बैंको (स्टेट बैंक ऑफ़ इन्दोर के विलय के बाद अब 7 है ) को  sbi  के सहायक बैंक के रूप में बदल दिया गया था , और इसे स्टेट बैंक समूह नाम दिया गया . 

व्यापारिक बैंको का राष्ट्रीयकरण  -

# 19  जुलाई 1969 में सरकार ने  14 बड़े व्यापारिक बैंको का राष्ट्रियकरण कर दिया 
 दुसरे चरण में 15  अप्रैल को सरकार ने 6  और बड़े बैंको का राष्ट्रियकरण कर दिया है,वर्तमान में राष्ट्रीकृत व्यापारिक बैंको की संख्या 20 से घटकर 19 हो गयी है .
(1993 में न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया )  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें