सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित नए पदों के लिए विज्ञापन जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित नए पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है .परन्तु  इस बार प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव  किया  गया है . द्वितीय प्रश्न पत्र - विषय की जगह ' सामान्य अभिरुचि परिक्षण ' रखा गया है . इसके अंतर्गत :-
१. बोधगम्यता 
२. संचार कौशल सहित अंतर्वैयक्तिक कौशल 
३. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता 
४. निर्णय लेना और समस्या समाधान 
५. सामान्य मानसिक योग्यता 
६. आधारभूत संख्यानन योग्यता  
७. हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल ( दसवी का स्तर )  
     मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी इस पाठ्यक्रम से प्रतियोगियों में भ्रम की स्थिति है .जहाँ कुछ प्रतियोगियों की सोच है , कि दूसरा प्रश्न पत्र बैंकिंग, रेलवे या एसएससी की परीक्षाओ की तार्किक अभियोग्यताओ की तरह आएगा . मगर ऐसा नहीं है . क्योंकि संघ  लोक सेवा आयोग द्वारा  आयोजित परीक्षाओ से ये बात स्पष्ट हो गयी है , कि बैंकिंग अभियोग्यता और लोक सेवा अभियोग्यता में बहुत अंतर है . इसके लिए आप संघ  लोक सेवा आयोग द्वारा  आयोजित प्रश्न पत्र देख सकते है . 
अधिक जानकारी के लिए इसी ब्लॉग साईट के इस लिंक  पर क्लिक कर सकते है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें