शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

कुछ महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

1- बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसके गलनांक में क्या परिवर्तन होगा ?
२- जीवो के द्विनाम  वर्गीकरण पद्धति के जनक कौन थे ?
३- सौंदर्य शास्त्र का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है ?
४ पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक तत्व क्या है ? 
५- DNA किस कोशिकांग में पाया जाता है ?
६- "सुदिरमन  कप " किस खेल में दिया जाता है ?
७- विजयनगर की पहली  राजधानी हम्पी थी , दूसरी कहाँ थी ?
८ - श्रवण वेलगोला में गौतमेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था ?
९ - कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिंदी को सर्वप्रथम  राष्ट्रभाषा  के रूप में प्रस्तुत  किया गया ?
१० - भारत  में पिन कोड की व्यवस्था कब से शुरू हुई ?
11 - भारत  में पंचवर्षीय योजना को किसने विकसित किया था ?

१२-  चींटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
१३- रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया ?
१४ - देश का पहला लौह इस्पात कारखाना कहाँ स्थापित हुआ  ?
 १५ - "तेरहताली   " लोक नृत्य किस राज्य का है ? 



उत्तर -
 (१). घट जाएगी (२). कैरोलस लिनियस  (३). कैलोलोजी   (४).नाईट्रोजन  (५)- मायटोकोंडरिया 
(६)- बैडमिन्टन( ७)- वेल्लोर ( ८)- चामुंड राय (९ )- वेळगाँव , १९२४ (10)-  १९७२ से (11) पी ० सी 0 महालानोविस  (12) फार्मिक अम्ल (१४ )१९२४ से  (१५ ) राजस्थान

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -4)

समसामयिक घटनाओं की लोकप्रियता और लोगो के सकारात्मक रुझान देखकर बड़ा हर्ष हुआ . इसी श्रृंखला के आगे बढ़ाते हुए यह चौथा भाग प्रस्तुत है .
अक्तूबर २०१२
१ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने बैंको को एक से अधिक बीमा कंपनियों के उत्पाद बेचने की मंजूरी दी है .
 
7 अक्तूबर - वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका  को ३६ रन से हराकर पहली बार टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीता .

९ अक्तूबर - भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने अपनी टी-20 विश्व  एकादश में जगह दी .



११ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने महिलाओं की छवि अश्लील तरीके से प्रस्तुत करने को रोकने सम्बन्धी               अधिनियम -१९८६ में संशोधन को  मंजूरी दी .
चीनी सहिय्कर  मो यान
११ अक्तूबर - चीन के साहित्यकार " मो यान  "  को २०१२ के नोबल साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया .  
११ अक्तूबर -पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुम्बले को ICC क्रिकेट परिषद् समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
१९ अक्तूबर - लन्दन ओलंपिक खेलो में निशानेबाजी के रजत पदक विजेता विजय कुमार को सेना का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया है . 
 २० अक्तूबर - प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने जयपुर के डूडू गाँव में आधार कार्ड के जरिये नकद सब्सिडी भुगतान की शुरुआत की . 
२१ अक्तूबर - सायना नेहवाल ने जर्मनी की जुलियन शेंक को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरिज जीता . 
 २२ अक्तूबर - बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ १९७१ के मुक्ति युद्ध में अहम् भूमिका निभाने वाले  बाबु जगजीवनराम को युद्ध का नायक करार दिया . गौरतलब है कि इससे पूर्व इंदिरा गाँधी को भी बंगलादेश २००९ में सम्मानित कर चुका है .
बाबु जग जीवन राम ( सर्वाधिक समय तक लगतार केन्द्रीय मंत्री रहे है , वर्तमान लोक सभा  अध्यक्ष मीरा कुमार इनकी पुत्री है  )

नवम्बर २०१२ 
१ नवम्बर - BCCI  ने वर्ष २०११-१२ में देश के सबसे अच्छे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी के तौर पर विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार हेतु चुना . 
२ नवम्बर - अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को फ़्रांस के दुसरे सर्वोच्च सम्मान नाईट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स  से सम्मानित किया गया . 
६ नवम्बर - सचिन  तेंदुलकर को आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से सम्मानित किया गया है .
६ नवम्बर - बराक  ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता  
९ नवम्बर- आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेट कप्तान मो० अजहरुद्दीन पर BCCI  की और से लगाये गए आजीवन प्रतिबन्ध को हटाया .
 १९ नवम्बर - लन्दन ओलंपिक  में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की महिला रैंकिंग में तीसरा स्थान कायम रखा है . 
१९ नवम्बर - अन्तरिक्ष में १२७ दिन बिताने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापिसी हुई .
२० नवम्बर- ४३ वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा की राजधानी पणजी में हुआ .
                                                                                                                                                                 २० नवम्बर - भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में फांसी की सजा के पक्ष में मतदान किया . कुल ३९ देशो ने पक्ष में और ११० देशों ने विरोध में मतदान किया .
२१ नवम्बर - यरवदा जेल ( महाराष्ट्र ) में २६/११ के आतंकवादी हमले में शामिल अजमल कसाब को फांसी दी गयी .
दिसंबर २०१२ 
 १ दिसंबर - भारतीय रेल ने आरक्षित श्रेणी में यात्रा  के दौरान वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया .
१२ दिसंबर - १२/१२/१२ को श्री हरिकोटा से PSLV -20 से  इंडो-फ्रेंच सेटेलाईट ' सरल ' को लांच किया . सरल सागर मापदंडो की जाँच करेगा . 
क्रमशः जारी ......
द्वारा -
मुकेश पाण्डेय 'चन्दन' 
( म० प्र ० लोकसेवा में चयनित ) 
चित्र : साभार गूगल


 

सोमवार, 7 जनवरी 2013

महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -3)

महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -1)
महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -2)
वर्ष २०१२ की समसामयिक घटनायों की इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुये इनसे आगे की महत्वपूर्ण घटनाओं की ओर बढ़ते है .
जुलाई २०१२ 
१ जुलाई - यूनेस्को ने भारत के पश्चिमी घाट के १६०० किमी०  क्षेत्र के १० स्थानों को विश्व धरोहर घोषित किया है .
८ जुलाई - रोजर फेडरर (स्विट्जर लैंड )  ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर बिम्बलडन पुरुष एकल ख़िताब ७ वी बार जीता .
१२ जुलाई - प्रसिद्द पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का ८३ अवस्था  में मुंबई में निधन हुआ . वे अपने जीवन  में कभी नही हारे . इन्हें ' रुस्तम-ए-हिन्द ' का ख़िताब मिला था .
18 जुलाई - बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का मुंबई में निधन हुआ . इनकी पहली फिल्म ' दाग ' थी .

  २१ जुलाई - स्वदेश निर्मित स्टील्थ ( राडार की नजर  न आने वाला ) युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है .


२३ जुलाई - आजाद  हिन्द सेना में शामिल कप्तान लक्ष्मी सहगल का ९८ वर्ष की अवस्था में निधन हो गया . कप्तान सहगल ने अब्दुल कलाम के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा था . 
२५ जुलाई - तमिलनाडु  के सामाजिक कार्यकर्ता कुलन्देइ फ्रांसिस को रैमन मेगसेसे पुरस्कार २०१२ दिया गया . ( भारत में सर्व प्रथम बिनोबा भावे को मिला था )
  अगस्त २०१२ 
२ अगस्त - ब्रिटिश फिल्म संस्थान की पत्रिका ' लाइट एंड साउंड ' द्वारा किये गये सर्वेक्षण में सत्यजीत रे की फिल्म पाथेर पांचाली (1955) को विश्व सिनेमा की सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ ५० फिल्मो में शामिल किया गया है . 
३ अगस्त - सुशील  कुमार शिंदे (केन्द्रीय गृह मंत्री ) को लोकसभा में सदन का नेता बनाया गया . प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने से यह पद खाली हुआ था . सामान्यतः इस लोकसभा में सदन का नेता  प्रधान मंत्री होता है , परन्तु मनमोहन सिंह लोक सभा के सदस्य नही है ( वे असम से राज्य सभा सदस्य है )
६ अगस्त - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी  नासा द्वारा मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने भेजे गये यान " क्यूरोसिटी " को मंगल की सतह पर सुरक्षित उतरा गया . 
११ जुलाई - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हामिद अंसारी को लगातार दुसरे उपराष्ट्रपति कार्यकाल की शपथ ग्रहण करायी . ( इससे पूर्व लगातार दो बार उपराष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन  रहे है )
१४ अगस्त - दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने " गौरैया " को दिल्ली का राज्य पक्षी  घोषित किया  .(दिल्ली का राज्य पशु - लंगूर है )
१४ अगस्त- केंद्र सरकार ने बाघों के संरक्षण हेतु पाँच नए बाघ अभ्यारण्य ( टाइगर रिज़र्व ) को मंजूरी दी . इसमें मध्य प्रदेश में रातापानी ( जिला -रायसेन  ) को शामिल किया गया है . 
२४ अगस्त- दिल्ली से जयपुर के मध्य पहली बार डबल डेकर ट्रेन का शुभारम्भ हुआ . ( भारत में पहली डबल डेकर ट्रेन धनबाद से हावड़ा तक चली )
सितम्बर २०१२ 
२ सितम्बर - क्लीन इंडिया अभियान के तहत पर्यटन मन्त्रालय   ने ताज महल, खजुराहो के मंदिर (म० प्र०), कोणार्क का सूर्य मंदिर ( ओड़िसा )  , अजंता- एलोरा की गुफाएं ( महाराष्ट्र  ), बौद्धगया ( बिहार ) ,तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई ) विश्व धरोहरों  को साफ रखने का उत्तरदायित्व ONGC ( आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन ) को दिया है  .
५ सितम्बर - फीफा रैंकिंग में २०६ देशो की सूची में भारतीय फुटबाल टीम १६९ वे स्थान पर पहुच गयी है .  ( फुटबाल विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ ३२ टीमे भाग लेती है )
 
१४ सितम्बर - RBI ने शहीद भगत सिंह पर ५ रूपये का सिक्का जारी किया. ( भगत सिंह को २३ मार्च १९३१ में सांडर्स की हत्या के आरोप में फांसी दी गयी थी ) 




१५ सितम्बर - चन्द्रमा पर पहुचने वाले प्रथम मानव नील आर्मस्ट्रोंग  के शव को अटलांटिक महासागर में दफनाया गया . 
२४ सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका के सेंडटन शहर में नौंवा विश्व हिंदी सम्मलेन आयोजित हुआ .
२५ सितम्बर - केंद्र सरकार ने गांवों तक हाई स्पीड ब्रॉड बैंड  पहुचने के लिए " भारत ब्रॉड बैंड नेटवर्क लिमिटेड " ,BBNL नाम से नई कंपनी बनायीं .
संदीप पाटिल भारतीय  क्रिकेट टीम  के  मुख्य चयनकर्ता
२७ सितम्बर- संदीप  पाटिल को BCCI  ने भारतीय  क्रिकेट टीम  का मुख्य चयनकर्ता बनाया .
 
२८ सितम्बर- बैडमिंटन खिलाडी सायना  नेहवाल  भारतीय वायु सेना के किरण जेट ट्रेनर से उडान भरने वाली पहली महिला  खिलाडी बनी .
२८ सितम्बर- भारत के पहले राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का निधन हो गया . ( प्रधानमंत्री वाजपेयी का कार्यकाल में थे )
अल्तमस कबीर शपथ ग्रहण करने के बाद राष्टपति से मिलते हुए
२९ सितम्बर - न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने देश के ३९ वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली .
२९ सितम्बर - प्रसिद्द गीतकार गुलज़ार को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया गया .


द्वारा -







मुकेश पाण्डेय " चन्दन " 
(मध्य प्रदेश लोक सेवा में चयनित )